Header Ads

सफेद बाल रोकने के उपाय-how to stop white hair in hindi

सफेद बाल रोकने के उपाय-How to stop white hair in hindi


1.अदरक को कद्दूकस कर शहद के रस में मिला लें। इसे बालों पर कम से कम सप्ताह में दो बार नियमित रूप से लगाएं। बालों का पकना कम हो जाएगा।

2.गुड़हल के फूलों को पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों पर लगाएं। यह पेस्ट एक नेचुरल कंडिशनर की तरह काम करता है। इस पेस्ट का लगातार उपयोग करने पर बाल गिरना बंद हो जाते हैं।

3.सूखे आंवले को पानी में उबालें। इस पानी को इतना उबालें कि वह आधा रह जाए। इसमें मेंहदी और नींबू रस मिलाकर बालों पर लगाएं, माना जाता है कि ऐसा करने से असमय बालों का पकना रूक जाता है।

4.मेथी के दानों को पीसकर मेंहदी में मिला लें। इसमें तुलसी की पत्तियों का रस और सूखी चाय की पत्तियों को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों पर लगाकर 2 घंटों तक रखें। फिर मुलतानी मिट्टी से बालों को धो लें, फायदा होगा।

5. 1/2 कप नारियल तेल या जैतून के तेल को हल्का गर्म करें। इसमें 4 ग्राम कर्पूर मिला लें। जब कर्पूर पूरी तरह से घुल जाए तो इस तेल से मालिश करें। इसकी मालिश सप्ताह में एक बार जरूर करना चाहिए, कुछ ही समय में रूसी खत्म हो जाएगी।

No comments

Powered by Blogger.